पुलिस पदाधिकारियों को फील्ड में एक्टिव रहने और गश्ती बढ़ाने पर जोर
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। क्राइम कंट्रोल व पुलिस के कार्य को बेहतर बनाने के लिए सेंट्रल रेंज के आईजी जितेंद्र राणा गुरुवार को मसौढ़ी पहूंचे, जहाँ सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, उसके बाद डीएसपी कार्यालय में सभी थानो के थानेदार और डीएसपी के साथ बढते अपराध पर समीक्षा बैठक की। अपराध नियंत्रण एवं पुलिसिंग को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से इस गोष्ठी में सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी उपस्थित रहे। गोष्ठी के दौरान आईजी ने विगत माह में दर्ज विभिन्न आपराधिक मामलों की गहन समीक्षा की। उन्होंने लंबित मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए स्पीडी ट्रायल के तहत शीघ्र निपटारा कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा, महत्वपूर्ण मामलों में जीरो एफआईआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से आईजी ने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र के टॉप-10 अपराधियों की सूची को अद्यतन करने और उनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने की बात भी कही गई। इसके अलावा थानों में कार्यशैली में पारदर्शिता लाने, आम जनता से बेहतर समन्वय स्थापित करने और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास कायम रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। गोष्ठी में सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से बेहतर टीमवर्क के साथ कार्य करने की अपील की गई।
वहीं एसडीपीओ और थानेदारों को अपराध रोकने और अपराधियों को गिरफ्तार करने को टास्क दिया। इसके अलावा आईजी ने छोटे अपराध को भी गंभीरता से लेने को कहा। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को खुद सड़क पर उतरे, लगातार वाहन चेकिंग, गश्ती और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने छोटे अपराध को भी गंभीरता से लेने को कहा, ताकि वह बड़े अपराध में तब्दील न हो सके।आईजी ने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों की जहां ड्यूटी लगी है, वहां ईमानदारी से काम करें। लापरवाही सामने आएगी तो कार्रवाई होगी।
मौके पर सिटी पूर्वी एसपी परिचय कुमार के अलावा डीएसपी-1, नभ वैभव डीएसपी-2, कन्हैया कुमार के अलावा मसौढ़ी, धनरूआ, पुनपुन, पिपरा, केवड़ा, लहसुना कादिरगंज, भगवानगंज के थानों के थानाध्यक्ष, सर्किल इंस्पेक्टर शामिल रहे।