नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। दिनांक- 01.12.2024 को लाइन मेंटेनेंस हेतु कर्मा रोड PSS से निकलने वाली 11KV टाउन-1 एंड टाउन-2 फीडर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक एवं BIADA PSS से निकलने वाले सभी 11Kv फीडर प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक बंद रहेगा।
इसकी जानकारी कनीय विद्युत अभियंता शहरी 2 औरंगाबाद राजू प्रसाद गुप्ता के द्वारा दी गई। उन्होंने सभी उपभोक्ता से अनुरोध किया है कि अपना सभी काम ससमय निपटा लें।