नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गोह (औरंगाबाद)। गुरुवार की शाम हुए मूसलाधार बारिश के दौरान वज्रपात से अलग-अलग गांव में दो की मौत हो गई। पहली घटना उपहारा थाना मुख्यालय की है। बताया जाता है कि उपहारा गांव निवासी स्वर्गीय रामसेवक साव का 30 वर्षीय पुत्र अखिलेश साव अपने खेत में पटवन का काम कर रहा था। उसी समय तेज बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों ने घायल युवक को पीएचसी गोह में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं मृतक की पत्नी पूजा कुमारी के साथ दो पुत्र आयुष्य और हर्षित तथा बहन प्रीधी कुमारी का रो रोकर बूरा हाल है।
दूसरी घटना बन्देया थाना क्षेत्र के दरार गांव की है, जहाँ अम्बिका यादव की 55 वर्षीय पत्नी ननकी देवी की मौत मवेशी चराने के दौरान वर्जपात गिरने से मौके पर हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।