नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत घेउरा बिगहा गांव के समीप दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हैं। मृतक की पहचान बारुण प्रखंड के बर्ड़ी खुर्द गांव निवासी हरेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक हरिहरगंज अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। शनिवार की शाम वह वापस अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में औरंगाबाद की तरफ से आ रहे एक बाइक के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस बाइक पर दो लोग सवार थे। जिन्हें गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल औरंगाबाद इलाज के लिए भेजा गया।
दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत से आहत परिजनों और स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची रिसियप प्रभारी थानाध्यक्ष निधि कुमारी और अंबा थाना अध्यक्ष राहुल राज ने विधि सम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम हटाया। प्रभारी थानाध्यक्ष निधि कुमारी ने बताया कि दोनों घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम कराने के पश्चात मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।