नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। नगर परिषद मसौढ़ी क्षेत्र के भदौरा मे होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित की प्रक्रिया पूरी हो गई। इधर चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशियों में प्रचार प्रसार की सरगर्मी तेज हो गई है। पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार नागेश्वर प्रसाद सिंह को मोतियों की माला एवं लक्षमण पांडे को ब्लैक बोर्ड का प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है। ऐसें अब प्रतिक चिन्ह लेकर पैक्स के प्रत्याशी क्षेत्र के मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान को लेकर रूबरू होने लगें हैं।
गौरतलब है कि भदौरा में आगामी 25 जुलाई को मतदान होना है, जहां एक तरफ प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही है, वहीं उम्मीदवार भी अपना पूरे दमखम के साथ प्रचार कार्य में जुटे हैं, भदौरा पैक्स चुनाव में दो प्रत्याशियों के बीच आमने-सामने की कांटे की टक्कर का कड़ा मुकाबला है, क्योंकि पिछले बार हुए चुनाव में दोनों प्रत्याशियों के बीच महज कुछ ही वोटो के अंतर से हार जीत का सामना करना पड़ा था इसलिए इस बार का पैक्स चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है और मुकाबला कांटे की टक्कर की होगी।
दो अध्यक्ष पद और 22 कार्यकारिणी उम्मीदवारों का चुनाव होना है, इसको लेकर सभी प्रत्याशी चुनाव चिन्ह के साथ अपने-अपने क्षेत्र में लगातार दौरा कर रहे हैं उम्मीदवारों में नागेश्वर प्रसाद सिंह और लक्ष्मण पांडे के बीच आमने-सामने की कांटे की टक्कर हैं जहां चार मतदान केंद्र बनाये गये है और 2672 मतदाता अपना मत का प्रयोग करेंगे। नगर परिषद मसौढ़ी के भदौरा में वार्ड नंबर 7, 8 और 9 वार्ड के मतदाता इस मतदान में शामिल होंगे।
निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने बताया कि 25 जुलाई को मतदान होंगे और उसी दिन शाम को मतगणना शुरू की जाएगी दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया है, प्रतिक चिन्ह का वितरण कर दिया गया है। चुनाव वैलेट पेपर से होंगे।