एक विधि विरुद्ध किशोर निरुद्ध, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का मदनपुर और देव पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में उद्भेदन किया है। साथ ही गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया तथा एक विधि विरूद्ध किशोर को निरुद्ध किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान थाना क्षेत्र के मजरेठी गांव निवासी पुनित कुमार, बारूण थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगिया गांव निवासी दुर्गा कुमार, सोहन बिगहा निवासी संदीप कुमार, माली थाना क्षेत्र के साथा पल्ला गांव निवासी बलवंत कुमार एवं गया ज़िले के डोभी थाना क्षेत्र के डोभी निवासी राज कुमार के रूप में की गई है। इनके पास से चोरी का दो बाइक बरामद किया गया है।
दरअसल घटना बीते 11 अगस्त की है जिसमें मदनपुर थाना क्षेत्र के महुआवा से अमरेश कुमार का बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थीं। कांड की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा कांड में तकनीकी सहायता एवं अन्य के माध्यम से कांड का सफल उद्भेदन करते हुए अंतरज़िला एवं अंतरराज्यीय दो पहिया एवं तीन पहिया वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही विधि विरूद्ध एक किशोर को निरूद्ध किया गया है। पूछ-ताछ के दौरान सभी गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार किया तथा बताया कि उनके द्वारा अनेकों वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
प्रेस-वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार ने बताया कि बीते माह में मदनपुर थाना क्षेत्र से सात बाइक और देव थाना क्षेत्र से तीन ऑटो और एक बाइक चोरी गई है। चोरी की बढ़ती इन घटनाओं को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया था जिसमें अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं एक विधि विरुद्ध किशोर को निरुद्ध किया गया है। पूछ-ताछ के दौरान पता चला कि ये सभी वाहनों की चोरी कर औने पौने दामों में बेच देते हैं। इसमें कुछ चोरी की बाइक खरीदने वाले हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि रात हो या दिन अपनी वाहन को अच्छे से लॉक करें, और सुरक्षित स्थान पर खड़ी करें।
इस कार्रवाई में देव थानाध्यक्ष विकाश कुमार, मदनपुर थाना अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह, एसआई रोहित कुमार, एसआई सुरेन्द्र प्रसाद एवं एसआई पप्पू कुमार पासवान शामिल थे।