नवबिहार टाइम्स संवाददाता
शेरघाटी। आमस थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-2 पर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कई लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद शमीम के रूप में की गई है, जो स्थानीय निवासी थे और घर-घर जाकर दूध सप्लाई करने का कार्य करते थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को कुचलते हुए आगे खड़ी गाड़ियों में जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान वहां मौजूद गैरेज में काम कर रहे संचालक सुनील विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ट्रक चालक और उसका सहयोगी (खलासी) भी इस हादसे में घायल हुए हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और दोषी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही आमस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया की लोगो को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटाया गया, जिससे आवागमन बहाल हो सका। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।