नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। तीन अवैध देसी कट्टा के साथ एक युवक को दाउदनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। मामला थाना क्षेत्र के पटवा टोली मोहल्ला का है। गिरफ्तार युवक की पहचान उस मोहल्ला निवासी पवन कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गई है।
शनिवार को दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक दास ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस उपनिरीक्षक सह अपर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पटवा टोली निवासी पवन कुमार उर्फ गोलू अपने घर में कुछ असामाजिक तत्वों को शरण दे रखा है और उसके पास अवैध आग्नेयास्त्र हैं।
सूचना की पुष्टि के बाद थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने देर शाम पटवा टोली में छापेमारी की। तलाशी के दौरान पवन कुमार उर्फ गोलू के घर में एक कमरे में रखे टीन के बक्से से एक देसी कट्टा तथा दूसरे कमरे में दरवाजे के पास रखे टीन के ड्रम से दो देसी कट्टा बरामद किया गया है। इस दौरान कुल तीन अवैध देसी कट्टा जब्त किया गया हैं। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े युवक ने हथियार कहां से लाया, इनका क्या प्रयोजन था, कहीं किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी थी या हथियार तस्करी का कार्य करता था, पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है। उनके गिरोह में कौन-कौन से लोग शामिल हैं। इसका भी पता लगाया जा रहा है। जल्द ही गिरोह का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
इस छापेमारी दल में थानाध्यक्ष विकास कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, सिपाही प्रशांत कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।