नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा औरंगाबाद प्रखंड अंतर्गत ओरा में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता एवं समयबद्धता की समीक्षा करना था।

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित निर्माण एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए तथा निर्माण की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि ट्रामा सेंटर के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को त्वरित एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इसके अतिरिक्त ट्रामा सेंटर परिसर की सुरक्षा एवं सुव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बाउंड्री वॉल के निर्माण को भी शीघ्र प्रारंभ कर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा ओरा में अवस्थित नागरिक सुविधा केंद्र में प्रस्तावित जीविका कटिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने जीविका दीदियों से संवाद स्थापित कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों, रोजगार सृजन की स्थिति तथा जीविका अंतर्गत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। जिला पदाधिकारी द्वारा जीविका दीदियों को उनके कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं स्वावलंबन की दिशा में उनके योगदान की सराहना की गई।