नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
भुवनेश्वर। झारखंड की मशहूर गायिका डॉ मृणालिनी अखौरी ने भुवनेश्वर स्थित उड़ीसा के राजभवन में जाकर उड़ीसा के राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड रघुवर दास से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उनसे झारखंड में अपनी सांस्कृतिक गतिविधियों, झारखंड के कला संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर और विस्तार देने की चर्चा की।
राज्यपाल ने मृणालिनी अखौरी से उनके अंतू चौक मोराबादी स्थित संस्थान “तरन्नुम संगीत संस्थान” की गतिविधियों की जानकारी ली और झारखंड के आदिवासी समाज के बच्चे एवं बड़ों में लोक संगीत के साथ-साथ शास्त्रीय संगीत में रुझान पैदा करने के लिए डॉ मृणालिनी को प्रोत्साहन और बधाई भी दिया। वहीं उन्हें जीवन में और आगे बढ़ने के लिए अपनी असीम शुभकामनाएं भी दी।