औरंगाबाद दौरे पर आए बिहार राज्य अति पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज बिहार राज्य अति पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष प्रो. नवीन कुमार आर्य औरंगाबाद के दौरे पर रहे। अपने भ्रमण कार्यक्रम के क्रम में अध्यक्ष ने सर्वप्रथम गेट स्कूल, औरंगाबाद के समीप स्थापित स्वर्गीय डॉ. शंकर दयाल सिंह, पूर्व विधान पार्षद एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक की आदमकद प्रतिमा पर भव्य समारोह में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
तत्पश्चात अध्यक्ष जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, औरंगाबाद पहुँचे, जहाँ उन्होंने छात्रावास में निवासरत विद्यार्थियों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर अध्ययन करने, अनुशासन के साथ आगे बढ़ने एवं जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा सामाजिक सशक्तिकरण का सबसे सशक्त एवं प्रभावी माध्यम है।

अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को अवगत कराया कि हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को प्रदान की जाने वाली अनुदान राशि को बढ़ाकर 2000 प्रति माह कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की राशि में भी उल्लेखनीय वृद्धि की गई है, जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में और अधिक सहयोग प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा उनके सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है।
इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी, औरंगाबाद उपस्थित थे।