नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। औरंगाबाद में न्यायमित्रों ने मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। जिला न्यायमित्र संघ के बैनर तले न्यायमित्रों का जुलूस जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद परिसर से शुरू होकर रमेश चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचा, जहां शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और इसमें बड़ी संख्या में न्यायमित्र शामिल हुए।
जिला न्यायमित्र संघ के अध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा और सचिव सतीश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान न्यायमित्रों के एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में न्यायमित्रों के मानदेय में वृद्धि की प्रमुख मांग रखी गई। जिला प्रशासन ने ज्ञापन को अपने माध्यम से पटना में संबंधित और उचित पदाधिकारी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
न्यायमित्रों ने कहा कि वे पिछले 18 वर्षों से ग्राम कचहरियों में विवादों के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ग्राम स्तर पर आपसी विवादों के निपटारे में न्यायमित्रों का योगदान अमूल्य रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में न्याय सुलभ हुआ है। इसके बावजूद लंबे समय से उनके मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गई है, जिससे न्यायमित्रों में गहरी नाराजगी है। प्रदर्शन में शामिल न्यायमित्रों का कहना था कि बढ़ती महंगाई के बीच वर्तमान मानदेय में परिवार का भरण-पोषण करना कठिन हो गया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि उनके कार्य और जिम्मेदारियों को देखते हुए मानदेय में शीघ्र वृद्धि की जाए।
प्रदर्शन के दौरान अनुशासन और शांति बनाए रखी गई। इस प्रदर्शन में जिला न्यायमित्र संघ से जुड़े अधिकांश अधिवक्तागण और न्यायमित्र उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में मांग की कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक पहल नहीं की गई तो आगे आंदोलन को और व्यापक किया जा सकता है।