- श्रीकांत शास्त्री ने किया हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ ।
- गोह , हसपुरा और दाउदनगर में आयोजित किए गए कई कार्यक्रम ।
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। लोकसभा चुनाव के दौरान औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विशेष पहल की जा रही है तथा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के क्रम में जगह-जगह मतदाता जागरूकता रैली निकाली जा रही है और मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई जा रही है । मताधिकार के महत्व से आमजन को परिचित कराने के लिए जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।
स्वीप कार्यक्रम की प्रभारी पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी ने बताया कि मतदान के अधिकार के महत्व को समझाने के लिए चलाए जा रहे अभियान से मतदाताओं में खासा उत्साह है और हम इसके लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें मतदान के लिए जागरुक कर रहे हैं ।
लोकसभा चुनाव हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत समाहरणालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।
हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने किया । इस अभियान में डीडीसी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, एडीएम ललित भूषण रंजन, एसडीओ संतन कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता रत्ना प्रियदर्शिनी, श्वेता प्रियदर्शी, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीएम स्वास्थ्य, डीपीएम जीविका एवं जिले के अन्य पदाधिकारियों ने मतदान का महत्व बताया ।
“एक एक वोट कीमती”, “वोट फॉर डेमोक्रेसी”, “पहले मतदान फिर जलपान”, “चुनाव का पर्व देश का गर्व” जैसा नारा दिया गया।
जिला के स्वीप पीडब्ल्यूडी आइकन सुखराम सिंह ने भी इस हस्ताक्षर अभियान में उत्साहपूर्ण भागीदारी दिखाई। उनके द्वारा कहा गया कि “दिव्यांग साथी आगे आयें, मतदाता का फर्ज निभाएं” ।
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला के सभी प्रखण्डों में मतदाता जागरूकता हेतु अलग-अलग गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
दाउदनगर में सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर के तहत सीएचओ और एएनएम के नेतृत्व में आशा और ग्रामीणों के साथ मतदाता जागरूकता हेतु शपथ ग्रहण किया गया।
बीपीएम हसपुरा के नेतृत्व में अहियापुर पंचायत में जीविका दीदियों द्वारा डोर टू डोर अभियान चला कर मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी कि हमारे घर के सभी लोग अपना वोट डालें।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गोह से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, लेखापाल, आशा फैसिलिटेटर एवम आशा कार्यकर्ताओं एवम अन्य लोगों ने भाग लिया ।
बीपीएम गोह की उपस्थिति में पुंदौल बेरका में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और शपथ दिलायी गयी जिसमें धर्मेंद्र एरिया समन्वयक, संजीव एलएचएस, आशीष बीआरपी, संगीता सीसी, सबिता सुनीता, राधा, कमला, गुरिया, अनिता समेत अन्य जीविका दीदी शामिल हुई।