पूर्वी चंपारण। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सड़क पर खड़े होकर मोबाइल से रील बनाने के चक्कर में बाइक सवार तीन किशोर को ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में दो किशोर की मौत हो गई जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया–चकिया मार्ग पर बैशखवा गांव के समीप की है।
मृतकों में उमेश महतो का पुत्र 15 वर्षीय रंजीत कुमार, प्रभु महतो का पुत्र 14 वर्षीय राजन कुमार उर्फ मिट्ठू शामिल है। वहीं घायल किशोर वीरेंद्र महतो का पुत्र 10 वर्षीय अजय कुमार है।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़कर उसमें आग लगा दी और सड़क जाम कर दिया। हालांकि ट्रक चालक फरार हो गया। इधर सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जल रहे ट्रक को बुझाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।