औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
धोखाधड़ी के आरोप में फरार एक आरोपित के घर मुफस्सिल थाना की पुलिस द्वारा कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के रतनुआ गांव निवासी दिनेश सिंह के घर में की गई। इस दौरान पुलिस बलों ने आरोपी के घर से कुलर, सोफा, कुर्सी, टेबल, पंखा सहित अन्य ज़रूरी सामग्रियां जब्त कर थाना ले गई। जानकारी के अनुसार दिनेश सिंह को एक धोखाधड़ी मामले में नामजद आरोपी बनाया गया था जिसमें वह बीते काफ़ी दिनों से फरार चल रहे थे। मामले में आरोपित के विरुद्ध कोर्ट से कुर्की वारंट निर्गत किया गया जिसमें पुलिस ने यह कार्रवाई की।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि धोखाधड़ी के आरोप में फरार अभियुक्त के घर शहर के जेके मोटल के पीछे मिशन स्कूल के समीप दो मंजिला मकान में कुर्की की कार्रवाई की गई। इस दौरान कई जरुरी एवं कीमती सामग्रियों को जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके बावजूद अभियुक्त ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो ठोस कार्रवाई की जाएगी।