पटना। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
छठे चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 58 लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। पोलिंग बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। हालांकि तपती गर्मी के कारण सुबह-सुबह वोट डालने की होर मची रही। आज जिन 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें बिहार के आठ जगहों पर चुनाव हो रहा है।
वैशाली लोकसभा क्षेत्र के लिए सामान्य मतदान शुरू हुआ लेकिन पहले घंटे में ही 20 वीवीपैट, 3 बैलट यूनिट और तीन कंट्रोल यूनिट में तकनीकी खराबी आई जिसे बदल गया। मीनापुर में एक बैलेट यूनिट तो चार वीवीपैट बदले गए। कांटी में चार वीवीपैट, बरुराज में एक वीवीपैट, पारु में एक बैलट यूनिट और एक कंट्रोल यूनिट के अलावा पांच वीवीपैट बदलने की नौबत आई। साहेबगंज में एक बैलट यूनिट, दो कंट्रोल यूनिट और 6 वीवीपैट को बदलना पड़ा।
विकास नही तो वोट नही को लेकर प. चम्पारण के वाल्मीकिनगर लोकसभा के राजकीय मध्य विद्यालय डुमरा भाट के 272 और 273 बूथ संख्या के सैकडो ग्रामिणो ने वोट का बहिष्कार करते हुये टेंट लगाकर बैठ धरने पर बैठ गये है। ग्रामिणो का कहना है की हमलोगो का मूलभूत सडक व पुल का मांग हमलोग आज कई वर्षो से करते आ रहे है पर हमारे मांगो पर कोई ध्यान नही दे रहा है इसलिये हमलोगो ने वोट का बहिष्कार किया है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शिवहर 04 निवार्चन क्षेत्र के रीगा एवं बेलसंड विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवम उत्सव के वातावरण में मतदान जारी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकरी सीतामढ़ी रिची पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी स्वयं नियंत्रण कक्ष समाहरणालय सीतामढ़ी के विमर्श कक्ष से पल-पल की गतिविधियों की ले रहे है जानकारी। सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सघन वाहन जाँच चलाई जा रही है। अभी तक कई वाहनों को जप्त किया जा चुका है। बायोमेट्रिक सिस्टम के द्वारा फर्जी वोटर पर रखी जा रही है नजर। असामजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर विशेष रणनीति के तहत नजर रखी जा रही है।
पूर्वी चम्पारण के पूर्वी लोकसभा क्षेत्र में भी सुबह से मतदान शुरू हो चुका है। शहर के केंद्र सरकारी गोदाम गंडक विभाग रघुनाथपुर परिसर में बूथ संख्या 203 पर अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुचें बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि देश के विकास के लिये जनता सरकार चुन रही है और फिर एक बार मोदी सरकार बनाने जा रहा है।
पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से 12 प्रत्यासी चुनावी मैदान में उतरे है लेकिन यहाँ दो प्रत्यासी आमने सामने चुनाव लड़ रहे है जिसमे बीजेपी से राधामोहन सिंह है तो वीआईपी से डॉ राजेश कुमार है । इस बीच आज बीजेपी प्रत्यासी राधामोहन सिंह वोट डालने शहर के धर्मसमाज संस्कृत विद्यालय के बूथ संख्या 128 पर मतदान करने पहुचे। अपना वोट करने पहुचे राधामोहन सिंह ने वोट करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मोदी के सपनो के भारत को बनाने के लिए निश्चित रूप से मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे है और अबकी बार चार सौ पर होना तय है।