नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पुनपुन प्रखंड के मखदुमपुर स्थित श्रीलाल बहादुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 100 बच्चों ने स्कूल में उपस्थिति बनाकर कोचिंग करने चले गए। स्कूल के निरीक्षण करने जब डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम पहुंचे तो बच्चों को नहीं देख इसका कारण पूछा। स्कूल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि बच्चे उपस्थिति बनाकर कोचिंग करने चले गए हैं। डीएम ने कहा कि यह गंभीर मामला है। डीएम ने पुनपुन के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई और उनका स्थानांतरण करने के लिए डीईओ को प्रस्ताव देने को कहा है।
एसडीएम अभिषेक कुमार मामले की पुरी जानकारी देते हुए बताया की जिलाधिकारी, पटना द्वारा श्री लाल बहादुर उच्चतर माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, मखदुमपुर, पुनपुन का औचक निरीक्षण किया गया। जहां निरीक्षण में प्राचार्य से बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ली गई। बच्चे काफी कम संख्या में उपस्थित पाए गए। प्रभारी प्राचार्य द्वारा 100 बच्चों को उपस्थित बताया गया था परन्तु वास्तविक उपस्थिति इससे कम पायी गई। उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पुनपुन से इस संबंध में जानकारी ली गई परन्तु उनके द्वारा अनभिज्ञता जाहिर की गई। ऐसे में कहा कि विभिन्न स्रोतों से पूछताछ में पता चला कि विद्यालय के अधिकांश बच्चे विद्यालय अवधि में कोचिंग चले गए हैं। यह अत्यंत आपत्तिजनक है।
जिलाधिकारी ने इस पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए उन्हें अपने मूल दायित्वों को रूचिपूर्वक निर्वहन करने का निदेश दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पुनपुन के विरूद्ध कार्रवाई एवं स्थानांतरण का प्रस्ताव उपस्थापित करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी को निदेश दिया गया कि अनुमंडल अंतर्गत सभी विद्यालयों के संचालन का नियमित अनुश्रवण करें।