नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पटना–गया नेशनल हाईवे 22 पर पुनपुन थाना क्षेत्र के डुमरी के पास हाईवा के चपेट में 45 भेडों का झुंड आ गया जिसमें 17 भेड और भेड ले जा रहे वाहक की मौत हो गई। मृतक का नाम मिथलेश भगत चैनपुर भगवानगंज का है। इससे गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया जिससे यातायात बाधित हो गई। सूचना पाकर पुनपुन पुलिस एवं आसपास की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह परिचालन को शुरू करवाया।
मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि भगवानगंज थाना क्षेत्र के मिथिलेश भगत अपने 45 भेड की झुंड को लेकर जहानाबाद की ओर जा रहे थे। इस दौरान पटना की ओर से गया की ओर जा रहा ट्रक 45 भेड के झुंड में टक्कर मार दिया। पशुपालन पदाधिकारी को इसमें खबर दी गई है। तत्काल 20 हजार की राशि मुआवजे के तौर पर दी गई है। भगवानगंज पंचायत के मुखिया पहुंचे हुए हैं। पूरी मामले की छानबीन की जा रही है। यातायात व्यवस्था बहाल कर दी गई है।