औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जिला मुख्यालय औरंगाबाद के धर्मशाला चौक समीप स्थित सिद्धि विनायक गणपति मंदिर के प्रांगण में श्री गणेश सेवा समिति के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान श्रीगणेश का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
कार्यक्रम के संरक्षक रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 7 सितंबर को शुरू की जाएगी जो 16 सितंबर को समाप्त होगी। प्रतिदिन संध्या समय में भक्ति जागरण एवं महाआरती का आयोजन किया गया है। सात सितंबर को कलश यात्रा के साथ इसकी शुरुआत होगी। तत्पश्चात, मंडप प्रवेश किया जाएगा।
15 सितंबर को भव्य भक्ति जागरण का आयोजन किया गया है। वहीं 16 सितंबर को पारंपरिक मान्यताओं को मूर्त रूप प्रदान करते हुए झांकी के साथ जुलूस निकाला जाएगा। सभी कार्यक्रमों की तैयारी के लिए समीक्षा की गई है।
अध्यक्ष कौशल कुमार उर्फ पिंटू, कार्यकारी अध्यक्ष वृन्द कुमार सिंह एवं सूर्य नारायण सिंह, संयोजक प्रमोद कुमार सिंह, सचिव विनय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव मुरारी सिंह, सुरक्षा समिति अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुबोध सिंह एवं मंटू सिंह, कोषाध्यक्ष ओपी पांडेय, उपकोषाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य कुंदन सिंह, मुन्ना तिवारी, बबलू सिंह, प्रवीण सिंह, विजय गुप्ता, निशांत कुमार, राजू शाह सहित अन्य सदस्य इसमें विशेष सहभागिता निभा रहे हैं।