नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। आज जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के संयुक्त मेजबानी में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (महिला वर्ग) 2024 से संबंधित ट्रॉफी गौरव यात्रा का कार्यक्रम खेल भवन गांधी मैदान औरंगाबाद में संपन्न किया गया। गौरतलब है कि राज्य में पहली बार 11 नवंबर से 20 नवंबर तक राजगीर में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय “विमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी-2024” के संदर्भ में ट्रॉफी गौरव यात्रा 14 अक्टूबर से 10 नवंबर तक निकाली जा रही है। जो हरियाणा, पंजाब, ओडिशा और झारखंड राज्यों के अलावा बिहार के सभी 38 जिलों से होकर गुजरेगी।
सर्वप्रथम महाराणा प्रताप चौक पर ट्रॉफी के साथ आए विशिष्ट दल के खिलाड़ियों एवं कोच को जिले के राष्ट्रीय, राज्य स्तर एवं अन्य हॉकी खिलाडियों के साथ-साथ जिला प्रशासन औरंगाबाद द्वारा पुष्प वर्षा एवं ढोल बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। साथ ही साथ ट्रॉफी गौरव यात्रा के तहत एशियाई चैंपियन ट्रॉफी-2024 को महाराणा प्रताप चौक से गांधी मैदान तक पूरे भव्य तरीके से ट्रॉफी गौरव यात्रा निकाली गई। तत्पश्चात गांधी मैदान के खेल भवन में ट्रॉफी गौरव यात्रा कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं ट्रॉफी के साथ आए विशिष्ट दल के खिलाड़ियों एवं कोच द्वारा एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी-2024 के ट्रॉफी को मंच पर शो किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत का सर्वप्रथम बिहार गीत गायन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल के छात्राओं द्वारा उपस्थित पदाधिकारीयों को स्वागत गान गाकर स्वागत किया गया एवं जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ ट्रॉफी के साथ आए विशिष्ट दल के खिलाड़ियों एवं कोच को पौधा देकर स्वागत किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम संबोधन में उपस्थित सभी पदाधिकारीयों, खिलाड़ियों एवं उपस्थित सभी छात्र एवं छात्राओं को स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है खेलोगे पढ़ोगे तो अच्छा बनोगे। सरकार ने भी ट्रॉफी लाओ और नौकरी पाओ जैसा स्कीम लाई है। अब पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अव्वल रहोगे तब भी नौकरी पाओगे।
आयोजित कार्यक्रम में ट्रॉफी के साथ आए विशिष्ट दल द्वारा पास द बॉल सेरेमनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ विभिन्न खिलाड़ियों द्वारा हॉकी स्टिक से बॉल को दूसरे खिलाड़ियों को पास दिया गया। अंत में ट्रॉफी के साथ आए विशिष्ट दल के खिलाड़ियों एवं कोच के द्वारा जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ सभी पदाधिकारी को हॉकी स्टिक एवं राष्ट्रीय पक्षी गौरैया प्रतीक चिन्ह देकर समापन किया गया। इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा खेल भवन परिसर में बने व्यायामशाला का भी उद्घाटन किया गया।
इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता आलोक कुमार, मेराज जमील एवं श्वेता प्रियदर्शी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में एनसीसी, स्काउट गाइड के बच्चे, जिले के खेल खिलाड़ियों एवं छात्र-छात्राओं की भागीदारी रही।