नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने को लेकर पुनपुन प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत के खपुरा गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का विधिवत उद्घाटन फिता काट कर सिविल सर्जन अविनाश कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर कल्याणपुर मुखिया अजय कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कुंदन कुमार, पुनपुन पीएचसी प्रभारी डॉ रवि शंकर, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर अनिल कुमार, पंचायत समिति सीतापति देवी, आशा कार्यकर्ता अलका भारती सहित सैकड़ो स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे।
सीएस ने बताया कि मरीजों की सभी प्रकार की जांच होगी, साथ ही दवाई भी दी जाएगी। इससे ग्रामीणों को इलाज के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। खपुरा में इस स्वास्थ्य की नई सुविधा के शुरू होने से लोगों में खुशी का माहौल है। आरोग्य मंदिर से करीब दस गांव के लोगों को फायदा होगा। वेक्सीन लेने के लिए पुनपुन नहीं जाना पड़ेगा। उनका कहना है कि यह स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में अच्छा कदम है।
सरकार का उद्देश्य है हर गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलना ताकि जन-जन तक सुविधा पहुंच सके। स्वास्थ्य केंद्र पंचायत के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। आरोग्य मंदिरों में गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए टीकाकरण और 8 तरह के ब्लड टेस्ट कराए जा सकेंगे। इसके अलावा, 16 तरह की जांच भी शामिल होगी। वहीं, डायबिटीज और हाइपरटेंशन की जांच और दवाएं भी पूरी तरह से मुफ्त रहेंगी।