नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का विरोध को लेकर इंडिया गठबंधन की ओर से बिहार में चक्का जाम का ऐलान है। सुबह से ही बुधवार को सड़कों पर लोग विरोध प्रदर्शन जाता रहे हैं। ऐसे में रेलवे को भी कई जगह पर निशाना बनाया गया है। जगह-जगह पर ट्रेन रोककर विरोध जाता रहे हैं। वही पटना से सटे पटना–गया रेलखंड के तारेगना रेलवे स्टेशन पर रेलवे परिचालन की सुरक्षा को टाइट कर दिया गया है।
सुबह से ही प्लेटफार्म पर आरपीएफ, जीआरपी के जवान कड़ी मुस्तैदी के साथ दिख रही है। प्लेटफार्म पर किसी भी बंद समर्थकों को चढ़ने नहीं दिया जा रहा है। हालांकि रेलवे गुमटी चौराहा के पास में ट्रेन को रोकने का प्रयास किया गया था, लेकिन आरपीएफ ने उन सभी बंद समर्थकों को खदेड दिया है।
तारेगना रेल थानाध्यक्ष राज दुबे ने बताया कि बंद के आह्वान के बाद रेलवे पुलिस सतर्क है और हर ट्रेनों के गतिविधियों पर पैनी नजर बनाई हुई है। ताकि कोई भी बंद समर्थक प्लेटफार्म पर आकर ट्रेन को परिचालन को बाधित नहीं कर सकते हैं।
सुबह में सभी एक्सप्रेस ट्रेन मेल ट्रेन यहां तक की जनशताब्दी एक्सप्रेस, पटना हटिया सुपर एक्सप्रेस, बरकाकाना एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस एवं गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन को कहीं भी बाधा नहीं पहुंची है। ऐसे में शाम की गाड़ियां को भी देखी जाएगी फिलहाल स्थिति अभी ट्रेन परिचालन सामान्य है।