नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। शहर के जसोइया मोड स्थित होटल गार्गी में सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन नीलकमल और सुपर शक्ति टीएमटी बार के बैनर तले किया गया जिसका उद्घाटन डिस्ट्रीब्यूटर सूर्यदेव प्रसाद गुप्ता उर्फ बंटी, नीलकमल के उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, अमित राणे, सतीश कुमार पाठक, टुन्नु गुप्ता आदि ने दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में औरंगाबाद, रोहतास, गया और कैमूर जिले के सभी छड़ विक्रेता शामिल हुए। इसमें टीएमटी ज्यादा सेल करने वाले डीलरों को सम्मानित भी किया गया।
नीलकमल के उपाध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि होली आपस में मिलकर दिलों की दुरियों को खत्म करने का त्यौहार है। नीलकमल स्टील का बिहार में 22 वर्ष हो चुका है और कंपनी डेढ़ लाख टन स्टील की बिक्री प्रति माह बिहार में कर रही है। यह कंपनी बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी कंपनी है। नीलकमल टीएमटी में जर्मनी की थर्मेक्स तकनीक का उपयोग किया जाता है। छड़ पर सीमेन्ट और कंक्रीट का बेजोड़ पकड़ के लिए जापान से आयातित सीएनसी स्पार्कोनिक्स मशीन द्वारा एक समान तीखे रीब्स का निर्माण किया जाता है। नीलकमल टीएमटी के निर्माण में विशुद्ध आयरन ओर से निर्मित बिलेट का उपयोग होता है। यह छड़ जंगरोधी क्षमताओं से पूर्ण होता है एवं थर्मेक्स पद्धति से उपचारित होने के कारण यह अत्यधिक लचीला होता है। भूकम्प के झटके सहने की अदभूत इसमें क्षमता होती है। उन्होंने यह भी बताया कि नीलकमल टीएमटी को पहले अपने अत्याधुनिक भौतिक एवं रसायनिक प्रयोगशाला में गुणवत्ता की जांच की जाती है जिसके बाद ही बिक्रेताओं और उपभोक्ताओं तक इसे पहुंचाया जाता है।
मौके पर हर्ष राज, बिट्टू, आनंद आदि मौजूद रहे।