एनसीसी के कैडेटो द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मनाया गया स्वच्छता दिवस
औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
13 बिहार बटालियन एनसीसी कैडेटों के द्वारा राजा जगन्नाथ हाई स्कूल, देव एवं हाई स्कूल वार में मंदिर और घाटों की साफ–सफाई करके फ्लैग मार्च से लोगो को जागरूक करते हुए विश्व पर्यटन दिवस के साथ-साथ स्वच्छता दिवस भी सेलिब्रेट किया गया।
देव में एनसीसी कैडेटों ने हाई स्कूल से सूर्य मंदिर होते हुए सूर्यकुंड तक रैली निकालकर लोगों को जागरुक करते हुए बताया गया कि 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है। साथ ही विश्व धरोहर सूर्य मंदिर की साफ–सफाई करते हुए बताया गया कि प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ इतिहास, कला एवं संस्कृति सहित विभिन्न तरह के जीवन शैली से परिचित होने का सर्वोत्तम माध्यम है पर्यटन। इसलिए जीवन के कुछ समय का आनंद लेने के लिए हम सभी को देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर जाना चाहिए एवं अपने देश की संस्कृति को देखना चाहिए।
हाई स्कूल वार के एनसीसी कैडेटो ने वार बाजार में पर्यटन दिवस के बारे में लोगों को जागरूक किया एवं जानकारियां दी कि पर्यटन किसी भी देश की समृद्धि का प्रतीक होता है। यह हमारे संस्कृति के आधार पर लोगों को प्रभावित करता है। साथ ही देश के आर्थिक स्थिति को बढ़ावा देने में अहम योगदान देता है। विश्व पर्यटन दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हमें पर्यटन और इसके सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक एवं आर्थिक योगदान के प्रति जागरूकता फैलाना है।
इस मौके पर बटालियन के पीआई स्टाफ, स्कूल के एएनओ, सीटीओ, गांव के प्रमुख लोग के साथ-साथ अनेक कैडेट उपस्थित रहे।