नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। शहर के पास कॉलोनी हारून नगर सेक्टर वन में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर के चालक ने अपने कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी. सुबह-सुबह जब इसकी जानकारी काम करने वाले स्टाफ और क्लिनिक संचालक को हुई तो वहां अफरा–तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस एफएसएल टीम के साथ पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. मृतक चालक सुबोध कुमार (41 साल) गया जिला के बहुआरा चौराहा, चांदचौरा निवासी लगभग 2 वर्षों से डॉक्टर का ड्राइवर था. बता दे कि इस क्लीनिक में पहले भी एक ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में कुछ साल पहले मौत हो गई थी जो मनेर का रहने वाला था. उस वक्त उसके परिवार के लोगों ने काफी हो हंगामा भी किया था कि उसकी हत्या की गई है लेकिन बाद में मामला रफा दफा हो गया. दोबारा उसी डॉक्टर के क्लीनिक में फिर एक ड्राइवर की फांसी लगाकर मौत की घटना चर्चा का विषय बन गई है।
फुलवारी शरीफ थाना के सब इंस्पेक्टर गोपाल प्रसाद मिश्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि फुलवारी शरीफ हारूल नगर सेक्टर 1 के सोफिया नर्सिंग होम में एक युवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है. उन्होंने बताया कि नर्सिंग होम पहुंचने के बाद देखा गया कि युवक अपने कमरे में किवाड़ बंद करके पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया है. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर तहकीकात कर रही है. नर्सिंग होम के संचालक डॉ तनवीर होदा ने पुलिस को बताया कि सुबोध कई महीनो से अपने पारिवारिक मामले को लेकर परेशान था. उसने काफी लोगों से कर्ज ले रखा था. इन सब बातों को लेकर वह तनाव में रह रहा था और अचानक सुसाइड कर लिया।
पुलिस के अनुसार मृतक के परिवार के आने के बाद उनका बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है।