औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मंगलवार की देर रात शहर के अंदर बाजार स्थित चुड़ी गल्ली में मो नईमुद्दीन के श्रृंगार दुकान में शॉट सर्किट से अचानक आग लग गई जिसके कारण उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर रात में ही आए दमकल की दो गाड़ियों ने सुबह चार बजे तक आग पर काबू पाया तब तक सारा समान जलकर राख हो गया था।
दुकान मालिक मो नईमुद्दीन ने बताया कि देर रात दुकान में आग लगने की खबर मिलते ही हम दुकान पर पहुंचे तब तक आग काफी विकराल रूप धारण कर लिया था। मेरा लाखों का श्रृंगार का समान जलकर राख हो गया। यह मेरा जीविकोपार्जन का एकमात्र साधन था।
चुड़ी गल्ली में आग लगने की खबर सुनते ही आसपास के दुकानदार भी किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से भयभीत होकर आग बुझाने में लगे रहे। सभी के सहयोग से ही दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। विदित हो कि शहर के प्रतिष्ठान में शॉट सर्किट से आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं।