कोंच। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गया जिले के कोंच में डायरिया का कहर देखने को मिल रहा है। चार दिनों में डायरिया से तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य की मौत बीते नौ दिन पूर्व हो गई है। स्वास्थ्य विभाग सवालों के घेरे में हैं। हालांकि जिन लोगों की मौतें हुईं हैं उनका अब तक परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया और दाह संस्कार कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सबसे पहले धनछुहा निवासी चंद्र किशोर पासवान उम्र 35 वर्ष पिता स्व.लोकन पासवान की मौत हुई थी। इसके बाद गांव के एक दर्जन से अधिक लोग डायरिया के चपेट में आ गए। उसके बाद काजी बिगहा में आधा दर्जन से अधिक लोग डायरिया के चपेट में आ गए जहां अब लोग ठीक हैं।
बीते चार दिनों से कोराप पंचायत के ग्राम अचूकी में आधा दर्जन से अधिक लोग डायरिया से पीड़ित हैं जिसमें से सूर्यदेव यादव की 8 वर्षीया पुत्री पल्लवी कुमारी की मौत बीते रविवार, 7 वर्षीया पुत्री कजली कुमारी की मौत बीते मंगलवार एवं हीरा लाल दास की एक वर्षीया शिशु परी कुमारी की मौत बुधवार की सुबह में उल्टी-दस्त के बाद हो गई है।
अचूकी में मुखिया ललन पासवान के द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मेडिकल टीम एक दिन आई लेकिन वहां दोबारा जाना मुनासिब नहीं समझा और वहां बीते चार दिनों में एक ही घर के दो एवं एक अन्य घर को मिलाकर कुल तीन लोगों की मौत हो गई है। उक्त गांव के लोग डायरिया के संक्रमण से भयभीत हैं और उन्हें अनहोनी की आशंका सता रही है।