नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर समापन हुआ. ऐसे में राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के सुप्रसिद्ध मणीचक धाम पर आस्था का जनसैलाब नजर आया. हजारों की संख्या में छठ व्रतियों ने मणिचक धाम पर छठ पूजा की. वहीं पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 76 छठ घाट बनाए गए थे, जिसमें 28 छठ घाट को अति संवेदनशील घोषित किया गया था, जहां पर पुलिस प्रशासन की विशेष चौकसी देखी गई।

घाटों पर हर जगह पर सीसीटीवी, ड्रोन कैमरा, वॉच टावर इसके अलावा तमाम चौक चौराहे पर पुलिस का पहरा दिखा. मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन तीनों प्रखंड में तकरीबन 76 घाटों पर छठ महापर्व संपन्न हुआ. मसौढ़ी मणिचक धाम पर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, महिला पुलिस बल और श्री विष्णु सूर्य मंदिर कमेटी के वालंटियर सुरक्षा के लिए तैनात रहे. तालाब के घाटों पर गोताखोरों की व्यवस्था भी की गई थी।
एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि छठ पर्व शांति से संपन्न होने पर सभी मसौढ़ी वासियों को बधाई. मसौढ़ी का मणिचक सूर्य मंदिर छठ धाम कई मायनो में पौराणिक और ऐतिहासिक है। मौके पर घाट पर विधायक रेखा देवी और एनडीए के प्रत्याशी अरुण मांझी भी मौके पर पहुंचे और छठ पूजा में शामिल हुए, श्री विष्णु सूर्य मंदिर तालाब घाट के सचिव नवल भारती, अध्यक्ष सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष रामदेव प्रसाद, थाना अध्यक्ष अनिल कुमार, रामाधार प्रसाद, सर्किल इंस्पेक्टर कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।