गोह। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
देवकुंड थाना क्षेत्र के आंधी बिगहा आहर के समीप बुधवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तेज रफ्तार बाइक ने पानी पीकर लौट रहे एक मजदूर को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे मजदूर की मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को घटनास्थल पर रखकर देवकुंड-गोह मुख्य मार्ग को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। इस दौरान पांच घंटे तक आवागमन बाधित रहा। मृतक मजदूर की पहचान थाना क्षेत्र के ओरानी गांव निवासी स्व. राजदेव यादव के 45 वर्षीय पुत्र सुदर्शन यादव के रूप में की गई है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटो कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशितों को समझा-बुझा कर मामला शांत करवाया। वहीं मुआवजे की आश्वासन पर जाम को हटवया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा।
मृतक के भाई विजय यादव ने बताया कि रोज की तरह मेरा छोटा भाई सुदर्शन बधार में गया था। दोपहर में कड़ी धूप होने के कारण उसे प्यास लगी। उसने प्यास बुझाने को लेकर आंधी बिगहा आहर के समीप चल रहे मोटर पर जाकर प्यास बुझाई और बधार में वापस लौटने के क्रम में जैसे ही सड़क पर अपनी लेन में गया तो उपहारा की तरफ से तेज रफ्तार आ रहें बाइक सवार ने जबरदस्त टक्कर मार दिया जिससे सुदर्शन की मौक़े पर मौत हो गई। हालांकि इस दौरान रफ्तार तेज होने के कारण बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक छोड़ चालक फरार हो गया।