नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जंदाहा (वैशाली)। शिक्षा, डिजिटल साक्षरता एवं कौशल विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जंदाहा (वैशाली) के प्रख्यात शिक्षाविद् आनंद रंजन झा को राष्ट्रीय स्तर के ‘भारत रत्न आइकॉनिक अचीवर्स अवॉर्ड 2026’ से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान जीवन जागृति सेवा संस्थान द्वारा 29 जनवरी 2026 को प्रदान किया गया। यह सम्मान श्री झा को वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उनके सतत, समर्पित और प्रभावशाली कार्यों के लिए दिया गया है।
उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने, रोजगारोन्मुख कौशल विकसित करने तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डिजिटल साक्षरता के प्रसार के माध्यम से श्री झा ने छात्रों एवं समुदाय के सदस्यों को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए उन्हें बदलते समय की आवश्यकताओं के अनुरूप सक्षम बनाया।
शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास को केंद्र में रखकर किए गए उनके प्रयासों से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। भारत रत्न आइकॉनिक अचीवर्स अवॉर्ड 2026 उन व्यक्तित्वों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने समाज और राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक, प्रभावी एवं दीर्घकालिक योगदान दिया हो। सम्मान पत्र में श्री झा की प्रतिबद्धता, सामाजिक उत्तरदायित्व और शिक्षा के प्रति समर्पण की विशेष सराहना की गई है।
सम्मान प्राप्त करने पर आनंद रंजन झा ने इसे सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, डिजिटल सशक्तिकरण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए और अधिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है।इस सम्मान से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। शिक्षाविदों, छात्रों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे वैशाली जिला और बिहार के लिए गर्व का क्षण बताते हुए श्री झा को बधाई दी है।