आरा। नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
दिव्य भास्कर पब्लिक स्कूल, धोबहां में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। पीतांबर और मोर मुकुट को धारण किए बच्चों ने जो श्रीकृष्ण का बाल रूप दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया वो अदभुत था। श्रीकृष्ण संग राधा रानी के रूप में विद्यालय की छोटी-छोटी बच्चियां साक्षात लक्ष्मी का अवतार लग रहीं थी।
माताएं जब वेश-भूषा से सुसज्जित अपने नन्हे-मुन्ने बच्चों की अंगुली पकड़े विद्यालय प्रांगण में प्रवेश कर रही थी तो मानो ऐसा लग रहा था जैसे माता यशोदा अपने लल्ला कृष्ण संग पधार रही हैं। श्रीकृष्ण भक्ति रस से सराबोर दर्जनों गीतों पर बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया।
छोटे-छोटे गैया-छोटे छोटे ग्वाल, गोविंदा आला रे, श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, नटखट यमुना के तट पर, कान्हा आन बसो वृंदावन में, मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो, रात श्याम सपने में आए आदि गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देख दर्शक भाव विभोर हो गए।
विद्यालय के निदेशक मुकेश उपाध्याय ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के ह्रदय में भारतीय संस्कृति के प्रति अगाध प्रेम रखने के लिए प्रेरित करता है। प्राचार्या रागिनी उपाध्याय ने कहा कि भारतीय संस्कृति से बच्चों को अवगत कराना हम शिक्षकों का परम कर्तव्य है।
इस कार्यक्रम में रिषिका, अंजना, माही, सौरभ, नैना, रागिनी, दीप्ति, आरोही, अदिति, सोनी, अलीशा, आराध्या, दक्ष आदि बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिए। धन्यवाद ज्ञापन पूर्ति तिवारी ने की।