नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नबीनगर। बडेम ओपी थाना क्षेत्र के नवीनगर–बारुण मुख्य पथ के खपीया गांव मोड के समीप तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दिया जिसमें बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
मृत युवक की पहचान बडेम ओपी थाना क्षेत्र के उरदाना गांव निवासी भरत सिंह के 18 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार के रूप में हुई है। घायल युवक की पहचान बडेम ओपी थाना क्षेत्र के ओबीपुर गांव निवासी हरिकिशून शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश शर्मा उर्फ पकलु के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक निखिल बाईक से अपने भाई को एनटीपीसी खैरा गेट नम्बर 1 से दुकान से लाने जा रहा था तभी खपिया गांव मोड के समीप पीछे से आ रही हाईवा ने बाईक सवार को धक्का मारते मौके से भाग निकला।
इधर घटना से भड़के ग्रामीणों ने आगजनी कर नवीनगर–बारुण मुख्य पथ को जाम कर मुआवजे का मांग किया। घटना की सूचना पर बड़ेम ओपी थानाध्यक्ष सिमरन राज, एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष पप्पू कुमार राकेश, सीओ नबीनगर निकहत प्रवीण ने घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया बुझाया तथा हर सम्भव मदद का आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। वहीं युवक की मौत की खबर के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों के चीख और चीत्कार से गांव का पूरा माहौल गमगीन हो गया।