नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत संकल्प योजना अंतर्गत कुल 30 अभ्यर्थियों का Bihar Vidyapith foundation, Patna में एक सप्ताह का BEVERAGES, DOSA & IDLI Making में Fulltime Advance Residential Training कराया जाना है।
जिला नियोजन पदाधिकारी दिनेश तिवारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच हो और न्युनतम योग्यता मैट्रीक पास हो वैसे अभ्यर्थी जिला नियोजनालय, औरंगाबाद में अपना आवेदन 16.10.2024 तक दे सकते है।
प्राप्त आवेदन से चयन समिति द्वारा 30 योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। अभ्यर्थी चयन में पूर्व से बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी।