बिहार यात्रा के प्रथम चरण में औरंगाबाद पहुंचे राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा
औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को मिली शिकस्त के बाद आगामी बिहार विधानसभा 2025 को लेकर हर तरह से तैयारी की जा रही है ताकि कोई कमी न रह जाए। बिहार में एक बार फिर से एनडीए की मजबूती से सरकार बने, इसके लिए राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार यात्रा की शुरुआत की है। यह यात्रा अमर शहीद जगदेव बाबू की पवित्र धरती कुर्था अरवल से शुरू की गई है जो लगभग दो से ढाई महीने में पूरे बिहार के प्रत्येक जिलों में जाएगी। यात्रा के प्रथम चरण में गुरुवार को राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा औरंगाबाद पहुंचे। यहां पत्रकारों से हुई वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार यात्रा का मुख्य उद्देश्य बिहार में मजबूती से एनडीए की सरकार बनाना है ताकि विपक्षियों को करारा जवाब मिल सके।
उन्होंने कहा कि बिहार यात्रा के दौरान ग्राउंड जीरो पर जाकर लोकसभा चुनाव में आए नतीजे की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान जनता से मिले फीडबैक के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति बनेगी। कहा कि मगध एवं शाहाबाद में लोकसभा चुनाव के दौरान एनडीए को करारी शिकस्त मिली थी इसी वजह से बिहार यात्रा का प्रथम चरण इस क्षेत्र में रखा गया है। औरंगाबाद के बाद रोहतास होते हुए भोजपुर यह यात्रा जाएगी जहां इसके प्रथम चरण का समापन होगा।
श्री कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में काफी विकास हुआ है। अगर एक बार और मौका मिला तो बिहार काफी आगे बढ़ेगा क्योंकि इस बार के बजट में भी केंद्र सरकार के द्वारा बिहार पर ज्यादा फोकस किया गया है। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा है कि अभी से ही विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के पक्ष में माहौल बनाएं और पूरी शक्ति से सरकार बनाने में मदद करें।