कार्यकर्ताओं ने मंत्री पद की उठाई मांग
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
ओबरा (औरंगाबाद)। ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित टाउन हॉल परिसर में रविवार को एनडीए के लोजपा समर्थित नवनिर्वाचित विधायक डॉ. प्रकाश चंद्रा के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक पासवान तथा संचालन लोजपा नेता विजेन्द्र पासवान ने किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं जनता ने डॉ. प्रकाश चंद्रा को फूल-माला, गुलदस्ता और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। समारोह की शुरुआत लोकजनशक्ति पार्टी के संस्थापक स्व. रामविलास पासवान के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

सभा को संबोधित करते हुए डॉ. चंद्रा ने कहा कि जिस विश्वास और आशीर्वाद के साथ आपने मुझे विधानसभा तक पहुंचाया है, उसके लिए मैं सदैव आपका ऋणी रहूंगा। क्षेत्र की हर समस्या को विधानसभा में मजबूती से उठाया जाएगा और विकास के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। समारोह में मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डॉ. चंद्रा को आने वाले दिनों में मंत्री पद पर आसीन किए जाने की जोरदार मांग की, जिसके समर्थन में पूरा हॉल जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम की सांस्कृतिक प्रस्तुति में कलाकार श्रीजानंद त्रिवेदी एवं अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित नेताओं में लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, लोजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश पासवान, लोजपा युवा प्रखंड अध्यक्ष आनंद विश्वकर्मा, भाजपा जिला युवती प्रमुख रॉनी दूबे, संजय पटेल, रामनरेश पांडेय, मींटू शर्मा, नंदू शर्मा, पप्पू शर्मा, जयकेश पासवान, कमला प्रसाद, संजय गुप्ता, विनोद प्रसाद नाग, अशोक पांडेय, सुबोध कुमार उर्फ बोस, उपेंद्र पासवान, अर्जुन यादव, अवधेश यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।