नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रक्सौल। पूर्वी चंपारण के रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के आदापुर अंतर्गत सभी थानों में इनामी बदमाशों की धरपकड़ को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। जिला पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर इस कार्रवाई में दरपा थाना प्रभारी उमाशंकर मांझी ने 15 हजार रुपये के ईनामी बदमाश और आम्र्स एक्ट के आरोपित तिनकोनी गांव निवासी राजकुमार उर्फ ईयार जी के घर पुलिस दस्तक दी।
पुलिस दल ने ढोल-ताशे बजाकर गांव में बदमाश की सूचना का प्रचार किया और उसके घर इश्तेहार चस्पा किया। परिजनों से एक माह के भीतर आरोपी को हाजिर कराने की अपील की गई। वहीं, रामपुर गांव के निवासी और ड्रग माफिया वीरेंद्र मुखिया, टिकूलिया गांव के मजीद मियां का पुत्र सगीर आलम (ड्रग माफिया) पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। सिरिसिया माल निवासी अशरफ मियां पर भी 20 हजार रुपये का इनाम है।
महुआवा थाना क्षेत्र के कोरैया गांव के निवासी अजय यादव (हत्या के अभियुक्त) और साहेब कुमार (लूट के आरोपी) पर भी इनाम घोषित है। लक्ष्मीपुर गांव के राज नारायण सिह के पुत्र पप्पू सिह, जो हत्या के मामले में वांछित हैं, पर भी 20 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। अन्य थानों की कार्रवाई में कोताही के आरोप लगे हैं, जबकि दरपा थाना प्रभारी की कार्रवाई से चार आरोपितों को मोतिहारी भेज दिया गया है। महुआवा थाने की संयुक्त कार्रवाई में एक गांजा तस्कर के पास से साढ़े छह किलो गांजा, 2 मोबाइल और 23,350 रुपये बरामद हुए।