नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढी स्टेशन रोड स्थित बडा मिल के पास खाटूश्याम के जन्मदिन के अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, कार्यक्रम का संचालन आचार्य विश्व रंजन ने की।

मौके पर अश्वनी उर्फ गोल्डी, अमित, निशु सहित कई भक्तों ने खाटूश्याम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्ज्वलित किए। भक्तों ने हलुआ का भोग लगाकर उपस्थित लोगों में खीर का प्रसाद वितरित किया। सैकड़ों राहगीरों ने इस प्रसाद को ग्रहण किया और खाटूश्याम के जयकारे लगाए। आयोजकों ने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।