नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। जगदेव नगर स्थित सदगुरु सदाफल देव आश्रम परिसर में सोमवार को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के पावन जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बिहार प्रदेश युवा अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि संत प्रवर श्री विज्ञान देव महाराज के जन्मदिन पर विश्वव्यापी रक्तदान शिविर लगाया जाता है। भारत के 24 राज्यों के लगभग 76 स्थानों पर एक साथ, एक समय, एक दिन, लगभग 5 हजार की संख्या में रक्तवीरों ने अपनी रक्त की सेवा प्रदान किया है।
औरंगाबाद में रक्तदान कार्यक्रम में ब्लड बैंक के लैब टेक्निशियन कुमार अमित, रवि कुमार, द्वारिका जयसवाल, गुड्डू सिंह एवं उनके टीम के सहयोग से लगभग 30 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। इस अवसर पर सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय को स्वर्वेद भेंट किया गया और स्वयंसेवक विहंगम सुरक्षा बल को प्रशस्ति पत्र का भी वितरण किया गया। इस वर्ष भी व्यापक शिविर का पहला रक्तदान अपने जन्मोत्सव पर स्वयं संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज ने ही किया।
संत प्रवर का कहना है कि दुःखियों का दुख कैसे कम हो यही श्रेष्ठ चिंतन है। एक यूनिट रक्तदान से तीन लोगों की जान बचायी जा सकती है। रक्त चढ़ाने की आवश्यकता बार बार पड़ती है। दुर्घटनाओं, ऑपरेशन, रक्तस्राव आदि में रक्त की पूर्ति से ही जीवन बचाया जा सकता है। रक्त किसी लैब में निर्मित नहीं हो सकता बल्कि यह मानव शरीर मे ही निर्मित होता है। योगी ही उपयोगी होता है, जो सबके हित का चिंतन करता है, दुःखियों के दुख को कम करता है।
इस दौरान जिला सचिव उमेश प्रसाद सिंह, पूर्व जिला पार्षद दीनानाथ विश्वकर्मा, संयोजक अनुज प्रसाद, डा. श्यामनारायण प्रसाद, आश्रम वैदिक पुरोहित आचार्य मयंक शास्त्री, दिनेश यादव, सुनिल संगम, विनोद बर्मा, दामोदर सिंह, वीरनाथ यादव, लव सिंह, डा. प्रकाश कुमार, विनोद सिंह, सुमन देवी, लालमोहन प्रजापति, अरविंद सोनी आदि मौजूद रहे।