बोकारो। बकरीद को लेकर पुलिसिया तैयारी को मुकम्मल करने को बोकारो पुलिस ने आज स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में एंटी राइट मॉक ड्रिल किया। मॉक ड्रिल में एसपी हरविंदर सिंह, सिटी डीएसपी आलोक रंजन एवं मेजर प्रणव कुमार भी मौजूद रहे। एसपी ने मॉक ड्रिल का बारीकी से निरीक्षण किया और जवानों और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि कल बकरीद है। बकरीद के दौरान उपद्रवी और असामाजिक तत्व जो अशांति फैलाने फिराक में रहते हैं। ऐसे तत्वों से कड़ाई से निपटा जाएगा। विषम परिस्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया गया।