राजेन्द्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मनाया गया पारितोषिक वितरण समारोह
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। आज बिहार विद्यापीठ देशरत्न राजेन्द्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग पटना विश्वविद्यालय प्रो डॉ जेस्सी सुशील मोदी ने अपने संबोधन में खेलकूद की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद में सिर्फ जीतना ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि प्रतिभागिता भी महत्वपूर्ण है। अध्यक्ष बिहार विद्यापीठ विजय प्रकाश ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि क्रीड़ा शिक्षा का एक महत्वपूर्ण आयाम है। अब क्रीड़ा की महत्ता सर्वत्र स्वीकार की जा रही है। यहां तक की क्रीड़ा विश्वविद्यालय का भी गठन हो चुका है। उन्होंने क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पूनम वर्मा ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों के व्यक्तित्व से परिचय कराया। वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 की संयोजिका सहायक प्राध्यापक मिताली मित्रा ने सफलतापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया। सहायक प्राध्यापक चन्द्रकान्त आर्य ने मंच संचालन काफी उत्साह और उमंग के साथ किया। सहायक प्रोफेसर रिंपल कुमारी ने आगत अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर बिहार विद्यापीठ के सचिव डॉ राणा अवधेश, निदेशक शिक्षा, संस्कृति एवं संग्रहालय डॉ मृदुला प्रकाश सभी निदेशकगण, सभी सहायक मंत्री गण, सभी प्राध्यापकगण, बीएड एवं डीएलएड पाठ्यक्रम के सभी प्रशिक्षुगण मौजूद थे।
सभी खेलों के परिणाम इस प्रकार हैं-
100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग सूरज कुमार (प्रथम), अमरजीत कुमार (द्वितीय), अमन कांत (तृतीय)
100 मीटर दौड़ महिला वर्ग आयुषी (प्रथम), स्वाति कुमारी (द्वितीय), लक्ष्मी प्रसाद (तृतीय)
200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग अमरजीत कुमार प्रथम, ज्ञान गौरव (द्वितीय), किसलय कश्यप (तृतीय)
200 मीटर दौड़ महिला वर्ग आयुषी प्रथम, स्वाति कुमारी (द्वितीय), लाडली कुमारी (तृतीय)
चक्र प्रक्षेप पुरुष वर्ग ज्ञान गौरव (प्रथम), संजीव कुमार (द्वितीय), अमित कुमार लाहा (तृतीय)
चक्र प्रक्षेप महिला वर्ग लक्ष्मी प्रसाद (प्रथम), वंशा सिंह (द्वितीय), इशिका (तृतीय)
गोला प्रक्षेप पुरुष वर्ग ज्ञान गौरव (प्रथम), नीरज कुमार (द्वितीय), शिवम कुमार (तृतीय)
गोला प्रक्षेप महिला वर्ग लक्ष्मी प्रसाद (प्रथम), वंशा सिंह (द्वितीय), स्वाति कुमारी (तृतीय )
भाला प्रक्षेप पुरुष वर्ग ज्ञान गौरव (प्रथम), सचिन कुमार (द्वितीय), अमित कुमार शुक्ल (तृतीय)
भाला प्रक्षेप महिला वर्ग लक्ष्मी प्रसाद (प्रथम), प्रिया गुप्ता (द्वितीय), लाडली कुमारी (तृतीय)
कैरम पुरुष वर्ग रोशन कुमार (प्रथम), आशीष गौतम (द्वितीय), विवेक कुमार (तृतीय )
कैरम महिला वर्ग शिवानी वर्मा (प्रथम), प्रिया कुमारी दुबे (द्वितीय), रिंकी कुमारी (तृतीय)
शतरंज पुरुष वर्ग अंकित अंबिकेश (प्रथम), आलोक कुमार (द्वितीय), अभिषेक कुमार (तृतीय)
शतरंज महिला वर्ग ज्योति कुमारी (प्रथम), रजनी कुमारी (द्वितीय), दिव्याशा (तृतीय)
गोली चम्मच रेस पुरुष वर्ग संजीव कुमार (प्रथम), अभिजीत राज (द्वितीय)
गोली चम्मच रेस महिला वर्ग माधुरी कुमारी (प्रथम), मिशा कुमारी (द्वितीय), रजनी कुमारी (तृतीय)
थ्री लेग रेस पुरुष वर्ग आशीष गौतम, सुदेश कुमार रजक (प्रथम), रोशन कुमार, किसलय कश्यप (द्वितीय), अंकित अंबिकेश, अमित कुमार शुक्ला (तृतीय)
थ्री लैग रेस महिला वर्ग रागिनी कुमारी, लख्खी कुमारी (प्रथम), माधुरी कुमारी, इशिका (द्वितीय), स्वाति कुमारी, कुमारी रिया (तृतीय)
उपर्युक्त खेलों के अलावा 4×100 मीटर रिले रेस तथा टग आफ वॉर का भी आयोजन किया गया।
पुरुष वर्ग में चैंपियन का खिताब ज्ञान गौरव B.Ed सत्र (22-24) को मिला। वहीं महिला वर्ग में चैंपियन का खिताब लक्ष्मी प्रसाद B.Ed सत्र (22-24) को मिला।