नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को दोबारा कराने की मांग को लेकर समर्थकों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया और नीतीश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। आज शहर के कामा बिगहा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-19 को जाम कर समर्थकों ने परीक्षा रद्द करने, पेपर लीक की उच्च स्तरीय जांच और पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के विरोध में आवाज़ उठाई। लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित रहा जिसके कारण वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। इस चक्का जाम का असर आसपास के इलाकों में भी देखा गया और लोगों को काफी परेशानी हुई।
सूचना पर नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे जिन्होंने यातायात सामान्य करवाया। मौके पर घटराईन मुखिया संजय यादव, दुलारे मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष बिजेंद्र कुमार यादव, विजय कुमार उर्फ गोलू यादव एवं डॉ उमेश यादव ने कहा कि सरकार को छात्रों के भविष्य का ध्यान रखना चाहिए। री-एग्जाम जल्द से जल्द होनी चाहिए। छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है, इसलिए सरकार को इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। जब तक सरकार बीपीएससी का एग्जाम रद्द कर पुनः एग्जाम नहीं करवाती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा सुशासन बाबू के सरकार में ऐसा कोई भी परीक्षा नहीं है जिसका पेपर लिक ना हुआ हो। हर परीक्षा का पेपर किसी न किसी माध्यम से लीक हो जाता है और गरीब छात्र पर जुल्म ढाहे जाते हैं।
इस दौरान रंजन कुमार यादव, पंकज यादव, रामजन्म यादव, लल्लू सिंह यादव, अशोक यादव, रामजन्म मेहता, रौशन कुमार, अनिल यादव, निराज शर्मा, राजू कुमार सहित कई अन्य मौजूद रहे।