नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। बिहार दिवस के अवसर पर गांधी मैदान पटना में आयोजित भव्य समारोह में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार के पंडाल में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् द्वारा एक विशेष स्टॉल लगाया गया। इस स्टॉल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। स्टॉल पर आने वाले आगंतुकों को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित मुद्रित रंगीन फोल्डर निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही, पर्षद् के प्रकाशनों को डिजिटल रूप में डाउनलोड करने की सुविधा भी दी गई है, जिसके लिए प्रत्येक प्रकाशन का एक अलग क्यू आर कोड बनाया गया है। स्टॉल पर प्रदूषण मापन उपकरणों का भी प्रदर्शन किया गया है। वायु गुणवत्ता को लेकर वातावरण में मौजूद धूलकण के नमूना संग्रहण यंत्र को दिखाया गया, जिससे आगंतुक यह समझ सकें कि वायु प्रदूषण कैसे मापा जाता है। इसके अलावा, ध्वनि प्रदूषण को मापने वाले यंत्र का भी संचालन कर लोगों को इसकी प्रक्रिया समझाई जा रही है। इन यंत्रों के संचालन और उनके उपयोग के बारे में प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् के वैज्ञानिक कर्मी आम जनता की जिज्ञासाओं का समाधान कर रहे हैं।
पर्यावरण जागरूकता को बढ़ाने के लिए स्टॉल पर रंगीन फ्लैक्स, होर्डिंग्स और स्टैंडी भी प्रदर्शित किए गए हैं, जिनमें विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों और उनके समाधानों को सरल भाषा में समझाया गया है। इसके अतिरिक्त, साउंड बॉक्स और स्पीकर के माध्यम से पर्यावरणीय गीत और रेडियो जिंगल का प्रसारण किया जा रहा है, जिससे लोगों तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रभावी ढंग से पहुँचे। बिहार दिवस के इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने की यह पहल जनसामान्य को प्रकृति के प्रति अधिक संवेदनशील बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।