कौआकोल। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कौआकोल तथा प्रमुख सह अध्यक्ष नियोजन समिति कौआकोल के आदेश के आलोक में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारा इजरा के हिन्दी शिक्षक उज्जवल कुमार आजाद की सेवा समाप्त कर दी गई।
इस संबंध में कौआकोल बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी (पं.स.) कौआकोल ने ज्ञापांक-806 दिनांक 07 सितंबर 2024 के माध्यम से उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारा इजरा के हिन्दी शिक्षक उज्जवल कुमार आजाद के विरुद्ध नियोजन नियमावली 2022 में विनिदिष्ट प्रावधान एवं सिद्धांत के प्रतिकूल होने का हवाला देते हुए नियोजन इकाई की बैठक में सर्वसम्मति से सेवा समाप्ति किए जाने का निर्णय लेते हुए जिला पदाधिकारी, नवादा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नवादा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कौआकोल, प्रधानाध्यापक उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारा इजरा तथा फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षक उज्जवल कुमार आजाद को पत्र प्रेषित कर सूचना जारी किया है।