नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जहानाबाद। जहानाबाद शहर के पटना-गया मुख्य मार्ग पर पीएनबी बैंक के पास स्थित रवि बुलेट सेंटर नामक मोटरसाइकिल पार्ट्स की दुकान में चोरों ने लगभग पांच लाख रुपये की चोरी कर ली। चोरी की यह घटना छत में दिए करकट को तोड़कर अंजाम दी गई। दुकान मालिक के हवाले से बताया गया कि चोरों ने 10 हजार रुपये नकद और पार्ट्स समेत कुल पांच लाख रुपये का सामान चुरा लिया। संचालक रवि कुमार ने बताया कि जब शनिवार को दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर सारा सामान गायब पाया।
छानबीन के दौरान देखा गया कि दुकान के ऊपर का करकट टूटा हुआ था, उसी से होकर चोरों ने दुकान में प्रवेश किया। घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ ही चोरी की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है, जिससे व्यापारियों में भय का माहौल कायम हो गया है।
इस घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में गहरा आक्रोश और चिंता है। उनका कहना है कि चोर गिरोह लगातार दुकानों को निशाना बना रहा है, जिससे व्यापार करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने, रात्रि गश्त तेज करने और चोरी की घटना के तत्काल उद्भेदन कर चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।