नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। संस्कृति दर्पण संघ के द्वारा समाज में धार्मिक, नैतिक और सांस्कृतिक जागरूकता को प्रोत्साहित करने के लिए 19 जनवरी को एक दिवसीय धर्म ग्रंथ ज्ञान शिविर का आयोजन ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, औरंगाबाद में किया जा रहा है। यह शिविर जीवन की गूढ़ समस्याओं के समाधान, सांस्कृतिक मूल्य संरक्षण और आध्यात्मिक विकास के लिए एक प्रभावशाली मंच प्रदान करेगा।
संस्था के अध्यक्ष प्रकाश चौहान ने बताया कि इस शिविर में 51 बच्चियाँ भाग लेंगी। यह शिविर न केवल धार्मिक ग्रंथों के अध्ययन का मंच प्रदान करेगा, बल्कि इनके महत्व को समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास भी करेगा। इस शिविर का आयोजन का प्रमुख उद्देश्य धर्म और संस्कृति का संरक्षण एवं प्रचार प्रसार करना, नैतिक और सामाजिक मूल्य निर्माण करना, आध्यात्मिक विकास और मानसिक संतुलन करना, युवाओं में सांस्कृतिक और नैतिक जागरूकता प्रदान करना है एवं शिविर के माध्यम से समाज में समरसता प्रदान करना है।
सचिव चंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में धर्म ग्रंथों पर विशेषज्ञों द्वारा संवाद के माध्यम से मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति प्रदान किया जाएगा एवं धर्म, संस्कृति और जीवन के मुद्दों पर खुली चर्चा की जाएगी। संस्था के कोषाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी विश्वनाथ कुमार ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम समाज में नैतिकता, एकता और शांति का संचार करने का प्रभावी माध्यम है। ये आयोजन न केवल धार्मिक मूल्यों को प्रचारित करते हैं बल्कि व्यक्तिगत और सामूहिक जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में भी मदद करते हैं। समाज के विभिन्न वर्गों के लोग के एकत्रिकरण से समाज में एकता, समानता और आपसी सहयोग की भावना को बल मिलता है। साथ ही युवाओं को धर्म और संस्कृति की सही जानकारी देकर उन्हें गलत रास्तों पर जाने से रोका जा सकता है। ऐसे कार्यक्रम युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने और जीवन में सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
इस मौके पर संस्था के कार्यकारिणी सदस्य सोनू कुमार योगी, मनीष कुमार, तेजस्वी कुमार, रौशन मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।