पंजाब नेशनल बैंक ने किया रिटेल आउटरीच का आयोजन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। पंजाब नेशनल बैंक विगत कई महीनों से जन-जन को अपनी बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने के लिए विविध कार्यक्रम/गतिविधियां आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को औरंगाबाद, रोहतास तथा अरवल जिले में रिटेल आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
औरंगाबाद मुख्य शाखा तथा सासाराम मुख्य शाखा में एक विशेष शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 से अधिक ग्राहकों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य बैंक के समस्त ग्राहकों के साथ-साथ अन्य जन समुदाय को भी आवास, वाहन, सोलर, व्यक्तिगत आदि ऋण की सुविधा मुहैया कराना है।
इस अवसर पर प्रधान कार्यालय से आये उप महाप्रबंधक अमित कुमार ग्रोवर उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में सभी को बैंक की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आग्रह किया। इस आउटरीच के दौरान लगभग 40 करोड़ का लीड जेनरेट किया गया।
मौके पर औरंगाबाद मंडल के उप मंडल प्रमुख, पीएलपी प्रमुख, औरंगाबाद तथा रोहतास के अग्रणी जिला प्रबंधक, स्थानीय शाखाओं के प्रमुख तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।