नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
सासाराम। शेरशाह महाविद्यालय के सभागार में शुक्रवार को शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। बीबीए विभाग के छात्र-छात्राओं ने भारत के द्वितीय राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में समारोहपूर्वक आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने दीप प्रज्वलित कर और डॉ. राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज निर्माण के आधारस्तंभ और राष्ट्र की वास्तविक धरोहर होते हैं।
समारोह में बीबीए विभाग के समन्वयक एवं कुलानुशासक डॉ. सुभाष चंद्र सिंह, बीबीए विभाग के शिक्षक सूरज कुमार तिवारी, डॉ. रंजीत बहादुर सिंह, बी.के. श्रीवास्तव, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह समेत अन्य प्राध्यापकों ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन और आशीर्वचन दिए। छात्र-छात्राओं सलोनी, श्वेता सिंह, नैना, सपना, अंकित, अंकिता, प्राची, कृतिका, आर्यन, पीयूष, राहुल, अभिषेक और अर्जुन ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए शिक्षक की महत्ता को रेखांकित किया।
कार्यक्रम का संचालन बीबीए तृतीय वर्ष की छात्रा सृष्टि ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एल.एस.डब्ल्यू विभागाध्यक्ष और बर्सर डॉ. मुस्तफा नवाज ने किया। शिक्षक दिवस का यह आयोजन महाविद्यालय परिवार के लिए प्रेरणादायी और उत्साहवर्धक साबित हुआ।