अकोढीगोला। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
कनीय विद्युत अभियंता (डालमियानगर) सुजीत कुमार ने दरिहट थाने में बिजली चोरी, स्मार्ट मीटर लगाए जाने के क्रम में मारपीट व सोने की चैन चोरी के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
लिखित आवेदन में बताया गया कि दरिहट थाना क्षेत्र के बेरकप के अंबुज अमृत पिता रामविलास सिंह के मार्बल के दुकान पर स्मार्ट मीटर लगाने गया था। इस दौरान इनके द्वारा मारपीट की गई तथा सोने की चेन व अंगूठी छीन ली गई। वहीं बिजली चोरी के मामले में एक और आवेदन देते हुए सुजीत कुमार ने बताया कि इसी मार्बल के दुकान पर मीटर के बगल से बाईपास कर बिजली चोरी की जा रही थी। इस मामले में 1 लाख 96 हजार 851 रुपए जुर्माने की राशि लगाई गई है।
दोनों ही लिखित आवेदन में स्मार्ट मीटर लगाने और मारपीट का समय दोपहर 1 बजे तथा बिजली चोरी का समय दोपहर 1:05 मिनट पर दिया गया है। इस मामले में उपभोक्ता अंबुज अमृत पिता रामविलास सिंह ने स्थानीय थाने में आवेदन देते हुए बताया कि दोपहर 12 बजे के आसपास मेरे दुकान पर अनजान आदमी आए तथा स्मार्ट मीटर लगाने और खर्च की मांग करने लगे।
मना करने पर बिजली विभाग के अधिकारी सुजीत कुमार को उन्होंने बुलाया। सुजीत कुमार के आते ही अन्य बिजली कर्मियों ने मेरे साथ मारपीट की तथा नगदी सहित सोने की चेन छीन ली। वहीं पास में रखे लैपटॉप और अन्य सामग्री भी टूट गई। इस मामले में थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है। अधिकारियों को सूचना देते हुए अग्रिम कार्रवाई हो रही है।