औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
आज जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने इस अवसर पर हॉकी के जादूगर रहे मेजर ध्यानचंद को स्मृत किया एवं उनकी जन्म जयंती के अवसर पर उन्हें विद्यालय भावांजलि दी।
वहीं इस अवसर पर विद्यालय में पधारे ब्रह्मकुमारी संस्था के जिला प्रमुख दिनेश प्रसाद एवं धनंजय कुमार ने बच्चों को खूब खेलने और पढ़ने की नसीहत दी। वर्तमान में युवाओं में तेजी से व्याप्त हो रहे नशापान के विरुद्ध अपनी संस्था के द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत भारत सरकार और ब्रह्मकुमारी के बीच हुए संयुक्त प्रयास से देशभर में कई गतिविधियां की जा रही हैं।
उनके साथ आए कैंपेन वाहन ने कई नशा मुक्ति संदेश एवं वीडियो बच्चों को दिखाया। बच्चों ने इस सामाजिक बुराई से बचने और अन्य को बचाने के साथ ही कई खेलों को भी खेला।
प्रिंसिपल उदय कुमार सिंह ने बताया कि 2 सितंबर से आरंभ होने वाले जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में स्कूल के अनेक बच्चे अलग–अलग विधाओं में भाग लेंगे।