नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर गया (सुधा) डेयरी ने इस बार मगध प्रमंडल के जिलों में बड़े पैमाने पर दूध और घी की बिक्री का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस बार तीन लाख लीटर दूध और 50 टन घी की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है। छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने पहले से ही उत्पादन और वितरण की पूरी तैयारी कर ली है।
गया डेयरी के प्रबंध निदेशक हेमेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि छठ पर्व बिहार की आस्था और परंपरा का सबसे बड़ा उत्सव है, जिसमें शुद्धता और पवित्रता सर्वोपरि होती है। ऐसे में सुधा डेयरी की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह लोगों तक शुद्ध, ताजा और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद पहुंचाए। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी संयंत्रों में विशेष शिफ्ट लगाई गई है और उत्पादन क्षमता को बढ़ाया गया है।
उन्होंने बताया कि मगध प्रमंडल के सभी जिलों — गया, औरंगाबाद, नवादा, अरवल एवं जहानाबाद में दूध और घी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए परिवहन और वितरण नेटवर्क को और सुदृढ़ किया गया है। विभिन्न खुदरा विक्रेताओं और एजेंटों को अतिरिक्त स्टॉक उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि किसी भी क्षेत्र में आपूर्ति की कमी न हो। देव के प्रसिद्ध छठ मेला में सुधा की ओर से चार विशेष काउंटर लगाए जाएंगे, जहाँ श्रद्धालुओं के लिए घी और दूध उचित दरों पर उपलब्ध रहेंगे।
प्रबंध निदेशक ने कहा कि सुधा का उद्देश्य केवल उत्पाद बेचना नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं के पर्व को सहज, सुगम और पवित्र बनाना है। उन्होंने आगे कहा कि सुधा डेयरी बिहारवासियों की अपनी ब्रांड है और हर पर्व-त्योहार में लोगों का विश्वास ही इसकी सबसे बड़ी पूंजी है। छठ पर्व के अवसर पर सुधा पूरी निष्ठा के साथ यह सुनिश्चित करेगी कि श्रद्धालुओं को शुद्ध घी और दूध की कमी न हो।